दिल्ली: आगामी 2024 के आम चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही हैं, इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. आज दमन और दीव में भाजपा के दो दिवसीय जिला पंचायत सदस्य परिषद की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन से वर्चुअली जुड़े और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतें भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार स्तंभ है.
Advertisement
Advertisement
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं. इसलिए जो भी जिम्मेदारी मिले हमें अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे से सीखना चाहिए. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहना चाहिए और एक दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए और आपके क्षेत्र में क्या हो रहा है इसकी जानकारी एक दूसरे को जरूर देनी चाहिए.
क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम संगठन में विश्वास करते हैं, हम संस्कारों में विश्वास करते हैं, हम समर्पण में विश्वास करते हैं और हम सामूहिकता के मूल्यों के साथ सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते हैं और जो जिम्मेदारी मिले उसके लिए निरंतर अपनी योग्यता और अपना कौशल बढ़ाते जाएं.
पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव से आए बीजेपी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि लोकतंत्र की मजबूती शिखर पर जितनी है उससे ज्यादा नींव पर होती है. हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं की नींव जितनी मजबूत होगी, उतना ही हम हर पल लोकतंत्र में रह सकेंगे. हमें अधिकतम जन समर्थन मिलेगा और हम नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे.
दमन और दीव में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित करते भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आपने पार्टी के भीतर और भारत की राजनीति में भी राजनीतिक संस्कृति बदल दी है. आज लोग इस भावना के साथ काम कर रहे हैं कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को कैसे ताकत मिले, हम उनकी सेवा कैसे कर सकें.
गुजरात कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा की तैयारी, मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य भर में करेगी पदयात्रा
Advertisement