लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अपने गृह जिले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, माला-फूल के साथ अजय राय का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ अधिक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, इस दौरान अजय राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमेठी से ही राहुल गांधी अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
Advertisement
Advertisement
अजय राय ने दिया अहम बयान
बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2014 में भी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. बीजेपी ने उनके खिलाफ हर रणनीति अपनाई थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि न तो अजय राय कभी झुका है और न ही झुकेंगे. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो विश्वास जताया है उसी को लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे. अजय राय ने कहा कि 2014 और 2019 में उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे उन्होंने बखूबी निभाया है और हमेशा अच्छा काम किया है. इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है.
क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे?
इस सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि वह अमेठी से चुनाव जरूर लड़ेंगे. प्रियंका गांधी जहां भी चुनाव लड़ने को कहेंगी हम उनका पूरा समर्थन करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों में डर का माहौल है. वे लोगों को ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर माहौल बना रहे हैं.’ अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी का कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रेम का संदेश, खड़गे साहब और हमारी नेता प्रियंका गांधी का संदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे.
अमेठी से राहुल गांधी की हुई थी हार
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी से राहुल गांधी को करीब 55,000 वोटों के अंतर से हराया था. अमेठी का गांधी परिवार के साथ एक लंबा संबंध है क्योंकि 2004 में राहुल गांधी के अमेठी से सांसद बनने से पहले राजीव गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था और 2009 और 2014 में सीट को बरकरार रखा था. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.
क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता
Advertisement