जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम गांव में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इस इलाके में अभी भी झड़पें जारी हैं. इस बीच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इससे पहले आतंकियों ने भागने के लिए हैंड ग्रेनेड से हमला किया था. लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी.
Advertisement
Advertisement
खबरों के मुताबिक सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश जारी है. पहले गांव में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. इसके बाद सेना ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में मुठभेड़ चल रही है. फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और सुरक्षा बल तैनात हैं.
आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया
सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. इसी बीच आतंकियों ने भागने के लिए सुरक्षा बलों पर हथगोले से हमला कर दिया है. हालांकि, सफल नहीं होने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी है. जवाबी कार्रवाई में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दावा किया जा रहा है कि तीसरे आतंकी जल्द ही मार गिराया जाएगा.
पुलिस ने 10 आतंकियों को किया था गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. साथ ही तैयबा से जुड़े कुल 10 आतंकी-और उनकी मदद करने वाले तस्कर गिरफ्तार किए गए थे. बारामूला में उरी के चुरुंडा इलाके में सेना की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध आतंकी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सेना ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए शौकत अली अवान ने बाद में अपने साथी आतंकियों के नाम बताए और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इन आतंकियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया था.
सनी देओल के बंगले की नहीं होगी नीलामी, बैंक ने वापस लिया ई-नीलामी नोटिस
Advertisement