दिल्ली: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित करने के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा आज जूरी सदस्यों ने कर दी है. नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नामों की घोषणा की गई. इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की जूरी कमेटी में यतेंद्र मिश्रा, केतन मेहता, नीरज शेखर, बसंत साई और नानू भसीन शामिल थे. यह पुरस्कार इस बार 3 श्रेणियों 31 फीचर, 24 गैर-फीचर, सर्वश्रेष्ठ लेखन में दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
जूरी सदस्य और फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि श्रेया घोषाल ने फिल्म ‘इराविन निज़ल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता है. फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘कोमुराम भीमुडो’ के लिए काला भैरव ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता. सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार आरआरआर को जाता है.
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: सरदार उधम
सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म: छेल्लो शो
सर्वश्रेष्ठ मिशिंग फिल्म: बूम्बा राइड
सर्वश्रेष्ठ असमिया मूवी: अनुर
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म: कालकक्का
सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ मूवी: 777 चार्ली
सर्वश्रेष्ठ मैथिली मूवी: समांतर
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म: एकडा के झाला
सर्वश्रेष्ठ मलयालम मूवी: होम
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमि)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अल्लू अर्जुन (पुष्पा मूवी)
नरगिस दत्त अवार्ड कश्मीर फाइल्स ने अपने नाम किया
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पल्लवी जोशी (कश्मीर फाइल्स) और पंकज त्रिपाठी (मिमि)
संपूर्ण मनोरंजन फिल्म: आरआरआर
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: निखिल महाजन, गोदावरी
स्पेशल जूरी पुरस्कार फिल्म: ‘शेरशाह’ ने जीता
केंद्रीय मंत्री ने दी विजेताओं को शुभकामना
उससे पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अध्यक्ष और जूरी सदस्यों ने आज मुझसे मुलाकात की, उन्होंने मुझे रिपोर्ट दे दी है. उनके पास फीचर फिल्मों, गैर-फीचर फिल्मों और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन की एक लंबी सूची है. सभी विजेताओं को मेरी बधाई और शुभकामनाएं. अब देखते हैं कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कौन जगह बनाता है.
Aditya L1 Mission : चांद पर इतिहास रचने के बाद अब सूर्य पर टिकी ISRO की नजर
Advertisement