अहमदाबाद: गुजरात में टमाटर की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है, वहीं प्याज आंसू निकालने की तैयारी कर रहा है. टमाटर के दाम घटने के बाद अब प्याज तीन गुना बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. श्रावण महीना शुरू होते ही केले और सेब के दाम भी बढ़ने लगे हैं. प्याज थोक में 22 रुपये किलो और खुदरा में 40 रुपये किलो मिल रही है. इसकी कीमतों में अगले महीने और ज्यादा वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
टमाटर की कीमत 240 तक पहुंचने के बाद प्याज रुलाएगा
टमाटर की कीमत प्रति किलो 240 तक पहुंचने के बाद अब प्याज भी लोगों को रुलाने वाला है. सामान्य दिनों में थोक बाजार में 12 रुपये किलो और खुदरा में 20 रुपये किलो मिलने वाला प्याज इस समय थोक में 22 रुपये किलो और खुदरा में 40 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि श्रावण माह में केले की कीमत और सेब की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है.
पिछले एक सप्ताह से टमाटर के दामों में गिरावट शुरू
दो महीने से ज्यादा समय से टमाटर की खुदरा कीमत 240 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. जिससे ना सिर्फ आम गृहणियां बल्कि होटल मालिक भी परेशान थे और कीमते कम होने का इंतजार कर रहे थे. पिछले एक सप्ताह से टमाटर के दाम गिरने लगे हैं. थोक बाजार में टमाटर की कीमत 45 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 85 रुपये प्रति किलो हो गई है.
लेकिन प्याज की कीमत में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. सामान्य दिनों में थोक में 12 रुपये और खुदरा में 20 रुपये प्रति लीटर मिलने वाले प्याज की कीमत दोगुनी हो गयी है. यानी थोक में 22 रुपये किलो और खुदरा में 40 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. देश में प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी कहे जाने वाले लासलगांव में एक हफ्ते में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, बारिश के कारण प्याज की नई फसल आने में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है और प्याज की मांग बढ़ने से कीमतें और बढ़ सकती हैं.
Advertisement