अहमदाबाद: राज्य की सबसे बड़ी महानगर पालिका में नए मेयर के लिए कवायद तेज हो गई है. अहमदाबाद को 9 सितंबर को नई महिला मेयर मिलने जा रही है. मौजूदा मेयर किरीट परमार समेत बीजेपी के 5 पदाधिकारियों का कार्यकाल 9 सितंबर को खत्म होने वाला है. उसी दिन एएमसी की बैठक होगी. जिसमें चुनाव के आधार पर नए मेयर की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि, बीजेपी के पास बहुमत है इसलिए मेयर पद पर महिला पार्षद का बैठना तय माना जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
रेस में यह नाम सबसे आगे
मेयर जैसे मलाइदार पद के लिए लॉबिंग शुरू हो चुकी है. शाहीबाग वार्ड की महिला पार्षद प्रतिभा जैन और मणिनगर वार्ड की पार्षद शीतल डागा मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके अलावा भाजपा आलाकमान नगर निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष हितेश बारोट को फिर से जिम्मेदारी सौंप सकती है. लेकिन कुछ पार्षदों ने अभी से ही स्थायी समिति का अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है.
नई महापौर महिला पार्षद होंगी
अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव साल 2021 में हुए थे. जिसमें बीजेपी के 159 और कांग्रेस के सिर्फ 25 और 7 पार्षद अन्य पार्टी के जीत हासिल की थी. उस समय अहमदाबाद नगर निगम के बीजेपी नेताओं ने ठक्कर बापानगर वार्ड के नगरसेवक किरीट परमार को अहमदाबाद के मेयर के रूप में चुना था. जबकि थलतेज वार्ड के नगरसेवक हितेश बारोट को ओबीसी कोटा से स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा चांदखेड़ा के पार्षद अरुण सिंह राजपूत को हिंदी भाषी समाज को ध्यान में रखते हुए दंडक पद दिया गया था. नारणपुरा की महिला पार्षद गीताबेन पटेल को उपमहापौर नियुक्त किया गया था. इसके अलावा सरसपुर के पार्षद भास्कर भट्ट को पार्टी नेता नियुक्त किया गया था. स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के कारण मौजूदा मेयर का ढाई साल का कार्यकाल 9 सितंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए नया मेयर किसी महिला पार्षद को बनाया जाएगा, जो अगले ढाई साल तक अहमदाबाद की कमान संभालेंगी. बीजेपी में नए मेयर को लेकर कवायद तेज हो गई है और नगरसेवक अपने राजनीतिक गॉडफादरों से मिलकर इस मलाइदार पद पर बैठने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
अहमदाबाद नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर मौजूदा स्थायी समिति के अध्यक्ष को नहीं बदला गया तो संभावना है कि किसी पाटीदार या जैन/वणिक महिला पार्षद को महिला मेयर नियुक्त किया जाएगा. जैन समुदाय से आने वाली शाहीबाग की पार्षद प्रतिभा जैन और मणिनगर वार्ड की पार्षद शीतल डागा इस दौड़ में आगे चल रही हैं. इसके अलावा पार्टी किसी पाटीदार महिला पार्षद को भी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. पाटीदार समाज से वर्तमान उपमहापौर गीता पटेल, लांभी वार्ड की पार्षद चांदनी पटेल भी दौड़ में हैं. इसके अलावा क्षत्रिय समुदाय से वासना वार्ड की महिला पार्षद स्नेहाकुमारी परमार भी दौड़ में हैं.
Advertisement