तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से की है. उन्होंने कहा कि कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है. उदयनिधि के इस विवादित बयान के बाद भाजपा नेता लगातार उनपर हमलावर हैं. इस बीच उदयनिधि ने इस बयान को लेकर सफाई दी है.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी की कांग्रेस मुक्त भारत वाली टिप्पणी का उदाहरण दिया गया
उदयनिधि ने कहा कि मेरे बयान में नरसंहार का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की थी. उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण दिया और कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात की, जिसका मतलब यह नहीं कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने की बात कर रहे हैं, उसी तरह मैंने किसी के नरसंहार की बात नहीं की है.
उदयनिधि अपने बयान पर कायम
सनातन धर्म को ख़त्म कर देना चाहिए’ वाली अपनी टिप्पणी पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन अब भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की है. सनातन धर्म को ख़त्म करना है लेकिन कुछ लोग बच्चों की तरह बात कर रहे हैं कि मैंने लोगों को नरसंहार के लिए उकसाया है. मैंने पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी दे दी है.
पार्टी ने दी सफाई
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर डीएमके के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा कि हमारे नेता उदयनिधि के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, संदर्भ से बाहर कर दिया गया है और सबसे बड़े फर्जी समाचार विक्रेता ने एक ट्वीट किया है कि उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार के लिए कहा था. यदि प्रधानमंत्री ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ कहते हैं, तो क्या वह नरसंहार का आह्वान करते हैं? वे कैसे कह सकते हैं कि उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार का आह्वान किया है? वह एक फर्जी खबर है, वह घृणास्पद भाषण है. फर्जी खबरें लाने और नफरत फैलाने के लिए उन्हें कानून के प्रति जवाबदेह होना होगा. जब हम कहते हैं कि हम ‘सनातन धर्म’ को ख़त्म करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि हम कठोर जाति व्यवस्था को ख़त्म करना चाहते हैं.”
एशिया कप: भारत-नेपाल के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
Advertisement