दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इसकी शुरुआत 18 सितंबर से पुराने संसद भवन से होगी. जबकि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा.
Advertisement
Advertisement
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में शुरू होगा और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है। pic.twitter.com/xRNA7tG0de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
हालांकि अभी तक इस विशेष सत्र का एजेंडा स्पष्ट नहीं किया गया है. इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. गौरतलब है कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से विशेष सत्र के एजेंडे की घोषणा करने की मांग की थी. विपक्ष को उम्मीद है कि सरकार विशेष सत्र में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र के एजेंडे की घोषणा करने को कहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, लिंग जनगणना, अडानी मामले की संसदीय समिति द्वारा जांच, चीन के साथ तनाव आदि समेत 9 मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.
उदयनिधि और प्रियांक खड़गे के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावना आहत करने का लगा आरोप
Advertisement