जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां एक बार फिर धर्म को मुद्दा बना रही हैं. सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर हंगामा मचा हुआ है. वहीं इस बीच अब कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म पर सवाल उठाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान के बाद सनातन धर्म को लेकर विवाद और बढ़ने की आशंका है.
Advertisement
Advertisement
जी परमेश्वर ने क्या सवाल उठाया
कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने हुबली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में अनेक धर्मों का उदय हुआ है. जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. लेकिन हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की यह आज भी एक सवाल है. हमारे देश में बौद्ध और जैन धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है. इस्लाम और ईसाई धर्म हमारे देश में विदेश से आए हैं, दुनिया के सभी धर्मों का सारांश मानव जाति का कल्याण करना है.
#WATCH वे वामपंथ के प्रभाव में हैं। वे हमारे देश भारत की संस्कृति, परंपरा को नष्ट करना चाहते हैं…उन्हें (जी. परमेश्वर) एहसास होना चाहिए कि इस तरह का अहंकार उनके लिए अच्छा नहीं है। वे एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। अगर उनमें कोई साहस, स्पष्टता है तो अन्य धर्मों के बारे में बोलें। अगर… https://t.co/99lV6S9f8X pic.twitter.com/TZ7u2tu2sx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
भाजपा ने किया पलटवार
उनके इस बयान पर कर्नाटक भाजपा विधायक सी.एन. अश्वथ नारायण ने पलटवार करते हुए कहा कि वे वामपंथ के प्रभाव में हैं. वे हमारे देश भारत की संस्कृति, परंपरा को नष्ट करना चाहते हैं. उन्हें (जी. परमेश्वर) एहसास होना चाहिए कि इस तरह का अहंकार उनके लिए अच्छा नहीं है, वे एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. अगर उनमें कोई साहस, स्पष्टता है तो अन्य धर्मों के बारे में बोलें, अगर वे खुश नहीं हैं तो अपना धर्म छोड़कर कहीं और चले जाएं.
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से की थी. उन्होंने कहा कि कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है. उदयनिधि के इस बयान के बाद भाजपा नेता लगातार उनपर हमलावर हैं. इतना ही नहीं उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
त्योहारी सीजन में चीनी की मिठास पड़ जाएगी फीकी, कीमतें छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची
Advertisement