अहमदाबाद में नए मेयर की घोषणा हो गई है. प्रतिभा जैन अहमदाबाद की नई मेयर बन गई हैं. साथ ही जतिन पटेल को डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है. वहीं देवांग दानी को स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसके अलावा गौरांग प्रजापति को सत्ता पक्ष का नेता बनाया गया है. मेयर किरीट परमार समेत बीजेपी के 5 पदाधिकारियों का कार्यकाल 9 सितंबर को खत्म हो गया था. उसके बाद से ही पार्टी आलाकमान से इस पद पर किसको बैठाया जाए उसको लेकर चर्चा कर रही थी, बीजेपी के पास बहुमत है इसलिए मेयर पद पर महिला पार्षद का बैठना तय माना जा रहा था.
Advertisement
Advertisement
मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसे निष्ठा से निभाऊंगी
किरीट परमार समेत बीजेपी के 5 पदाधिकारियों का कार्यकाल 9 सितंबर को खत्म होने के बाद अब भाजपा संसदीय बोर्ड ने अहमदाबाद नगर निगम की मेयर प्रतिभा जैन जो नियुक्त किया है. इस मौके उन्होंने कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसे पूरा करूंगी. हम पर भरोसा करने के लिए पार्टी आलाकमान का शुक्रिया, शहर की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा.
मेगा सिटी अहमदाबाद सहित राज्य के आठ नगर निगमों और अन्य स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में पदाधिकारियों के चयन और चुनाव की प्रक्रिया आज से 16 सितंबर तक पूरी की जाएगी. राज्य संसदीय बोर्ड ने नामों को शॉर्टलिस्ट कर आलाकमान के पास भेज दिया था, अंतिम चयन दिल्ली से हाईकमान द्वारा किया जा रहा है.
अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव साल 2021 में हुए थे. जिसमें बीजेपी के 159 और कांग्रेस के सिर्फ 25 और 7 पार्षद अन्य पार्टी के जीत हासिल की थी. उस समय अहमदाबाद नगर निगम के बीजेपी नेताओं ने ठक्कर बापानगर वार्ड के नगरसेवक किरीट परमार को अहमदाबाद के मेयर के रूप में चुना था. जबकि थलतेज वार्ड के नगरसेवक हितेश बारोट को ओबीसी कोटा से स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा चांदखेड़ा के पार्षद अरुण सिंह राजपूत को हिंदी भाषी समाज को ध्यान में रखते हुए दंडक पद दिया गया था. नारणपुरा की महिला पार्षद गीताबेन पटेल को उपमहापौर नियुक्त किया गया था. इसके अलावा सरसपुर के पार्षद भास्कर भट्ट को पार्टी नेता नियुक्त किया गया था. स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के कारण मौजूदा मेयर का ढाई साल का कार्यकाल 9 सितंबर को समाप्त हो गया था. इसलिए नया मेयर महिला पार्षद प्रतिभा जैन को बनाया गया है वह शाहीबाग वार्ड से पार्षद हैं, वह अगले ढाई साल तक अहमदाबाद की कमान संभालेंगी.
Advertisement