अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उस वक्त जमकर हंगामा कर दिया, जब पायलट ने ‘सॉरी कहते हुए कहा कि मैं प्लेन नहीं उड़ाऊंगा, मेरी शिफ्ट खत्म हो गई है.’ एयर इंडिया की फ्लाइट 12 सितंबर, मंगलवार की रात को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी. लेकिन फ्लाइट के पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्री सुरक्षा जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद टर्मिनल में फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. फ्लाइट आधे घंटे लेट होने के कारण पायलट ने ड्यूटी टाइम पूरा होने पर विमान ले जाने से इनकार कर दिया.
Advertisement
Advertisement
मंगलवार रात अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 170 यात्रियों को यात्रा करनी थी. खास तौर पर इस फ्लाइट में कई ऐसे छात्र थे जो स्टूडेंट वीजा पर विदेश जाने वाले थे. वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ गई थी, जब पायलट के उड़ान भरने से इनकार कर दिया तो यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया. लेकिन एयरलाइन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने से इनकार कर दिया जिसके चलते कुछ यात्री घर लौट गए. जबकि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कनेक्टिंग वाले करीब 40 यात्रियों को होटल में रहने की सुविधा दी गई. उसके बाद अगले दिन सुबह फ्लाइट से उनको दिल्ली भेजा गया.
गौरतलब है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. जिसमें पायलट ने काम के घंटे पूरे होने के बाद विमान उड़ाने से इनकार कर दिया था. पिछले कुछ समय से पायलट या क्रू मेंबर शिफ्ट टाइम पूरा होने या थके होने का कारण बताकर फ्लाइट नहीं उड़ाने की जानकारी देकर यात्रियों को परेशान कर देते हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर निजी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग थे सवार
Advertisement