अहमदाबाद: गुजरात में लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से बारिश की धमाकेदार एंट्री हुई है. राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है. इस बीच, वडोदरा और भरूच समेत कई जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन के भरूच-अंकलेश्वर सेक्शन में 502 नंबर ब्रिज के पास जलस्तर चिंताजनक स्तर पर पहुंचने से रेलवे विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित हुआ हैं और करीब 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
Advertisement
Advertisement
भारी बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है
भारी बारिश की वजह से नर्मदा जिला के कई नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आज वडोदरा के रास्ते अहमदाबाद आने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. इनमें से अधिकतर ट्रेनें मुंबई लाइन से अहमदाबाद तक चलती हैं. भारी बारिश के बाद अचानक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया जिसकी वजह से कई यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
जानिए… आज कितनी ट्रेनें रद्द
1. ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस
2. ट्रेन नंबर 20901 मुंबई सेंट्रल गांधीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस
3. ट्रेन नंबर 20902 गांधीनगर मुंबई सेंट्रल वंदेभारत एक्सप्रेस
4. ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
5. ट्रेन नंबर 12010 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस
6. ट्रेन नंबर 19015 दादर पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
7. ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस
8. ट्रेन नंबर 12932 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल डबल डेकर एक्सप्रेस
9. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस
10. ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस
11. ट्रेन नंबर 12933 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस
12. ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस
गुजरात के अधिकांश हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नर्मदा जिला में स्कूल और कॉलेज को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस बीच राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. वडोदरा और भरूच समेत कई जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 23 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से नर्मदा जिला के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.
गुजरात में भारी बारिश से फिर ‘जल प्रलय’, इन शहरों में जारी किया गया रेड अलर्ट
Advertisement