अहमदाबाद: गुजरात के अधिकांश हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नर्मदा जिला में स्कूल और कॉलेज को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस बीच राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. वडोदरा और भरूच समेत कई जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जल स्तर में भारी वृद्धि के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
Advertisement
9000 से अधिक लोगों को निकाला गया
नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 23 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद इसका जलस्तर 10 लाख क्यूसेक कम हो गया है. पानी छोड़े जाने की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. पांच जिलों नर्मदा, भरूच, दाहोद, वडोदरा और पंचमहल से कुल 9613 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार नर्मदा जिला से 2317, भरूच 5744, वडोदरा, 1462, पंचमहल 70 और दाहोद जिला से 20 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है.
8 जिलों में NDRF-SDRF की टीमें तैनात
गुजरात में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से 8 जिलों में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. भरूच, वडोदरा, पंचमहल में एनडीआरएफ की एक-एक टीम, राजकोट-जूनागढ़ में एनडीआरएफ की एक-एक टीम, नर्मदा जिले में 2 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बनासकांठा, भरूच, दाहोद में एसडीआरएफ की एक-एक टीम और नर्मदा, वडोदरा में एसडीआरएफ की तीन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
तेलंगाना जीतने के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, सोनिया गांधी ने किया 6 गारंटी का ऐलान
Advertisement