लोकसभा चुनाव से पहले इस साल विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं. पीएम मोदी राजस्थान का लगातार दौरा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी तरह-तरह की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में हर समुदाय के लोग हैं….भाजपा कभी भी नजदीक नहीं आने देती, यहां तक की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया, क्यों नहीं बुलाया? आप सिनेमा वालों को बुलाते हो, आप लोगों को बुला-बुला कर दिखाते हो, राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? राष्ट्रपति का अपमान करते हो. जब(नए संसद भवन की) नींव रखी गई तब भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था. क्योंकि वे ‘अछूत’ हैं. अगर ‘अछूत’ के हाथ से नींव रखेंगे, तो वो ‘गंगाजल’ से धोना पड़ता.
इसके अलावा खड़गे ने कहा कि हम सिर्फ बीजेपी से ही नहीं लड़ रहे हैं…चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारे हैं. एक उनका अपना है, एक ईडी का है, एक सीबीआई का है और एक इनकम टैक्स का है… इन सबके खिलाफ हमें जीतना है.
वहीं राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले महिला आरक्षण की बात नहीं थी…पहले हिंदुस्तान के नाम को बदलने की बात थी…लेकिन उन्हें पता लग गया कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी…वे घबरा गए क्योंकि विशेष सत्र की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए, महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है…भाजपा कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है. लेकिन यह सच नहीं है. विधानसभा और लोकसभा की 33% सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं लेकिन भाजपा महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है. हम चाहते हैं कि इसे लागू किया जाए और ओबीसी महिलाओं को इसका लाभ मिले.
जयपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान आर्थिक विकास दर में उत्तर भारत में नंबर वन पर आ गया हैं, यह बहुत गर्व की बात है. राजस्थान में गुड गवर्नेंस हुई है…हमारा संकल्प होना चाहिए कि किसी भी कीमत पर इस बार फिर से हमारी सरकार बननी चाहिए.
सनातन धर्म विवाद: अभिनेता कमल हासन ने किया उदयनिधि का बचाव, कहा- युवाओं को बनाया जा रहा निशाना
Advertisement