पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को गिरफ्तार कर लिया है. सुखपाल खैरा को एनडीपीएस के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़ पुलिस ने सुखपाल खैरा के घर पर छापेमारी कर किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता और भोलाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह पंजाब पुलिस ने महिला पुलिस के साथ चंडीगढ़ में सुखपाल सिंह खैरा के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, जलालाबाद पुलिस ने खैरा को एनडीपीएस के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुखपाल खैरा कांग्रेस के किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
#WATCH पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के एक मामले में हिरासत में लिया।
(वीडियो सोर्स – सुखपाल सिंह खैरा का फेसबुक) pic.twitter.com/lGxkmAYxTk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
तेज हुई सियासी बयानबादी
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कहा कि पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा की हालिया गिरफ्तारी से राजनीतिक प्रतिशोध की बू आती है, यह विपक्ष को डराने की कोशिश है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की AAP पंजाब सरकार की चाल है.
वहीं इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. सर्वविदित है कि सुखपाल खैरा जी नशे के कारोबार में लिप्त थे पहले की सरकारों से उन्हें संरक्षण मिलता रहा था. अब उचित न्यायिक जांच होगी.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि मैं इस गिरफ्तारी की निंदा करता हूं, पंजाब पुलिस ने जो कदम उठाया है यह जंगल राज है क्योंकि इसमें कोई तथ्य नहीं है….उनके परिवार कह रहे है कि खैरा के साथ ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. आज सुबह मेरे पास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फोन आया और कहा कि हम खैरा के साथ हैं और मुझे खैरा के लिए लड़ने को कहा है.
उज्जैन रेप केस पर राहुल-खड़गे के बाद प्रियंका भी बोलीं, कहा- मध्य प्रदेश में 20 साल का कुशासन
Advertisement