दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आईएसआईएस मॉड्यूल के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया था. इन तीनों आतंकियों से पूछताछ में पुलिस के हाथ चौंकाने वाली जानकारी लगी है. आतंकियों ने बताया कि वह गुजरात के चार बड़े शहरों में 26/11 जैसे बड़े हमले के फिराक में थे. इसके अलावा देश के विभिन्न स्थान भी उनके निशाने पर थे.
Advertisement
Advertisement
गुजरात समेत देश की 18 जगहों को निशाना बनाया गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों से कई अहम खुलासे हुए हैं. इस तिकड़ी में मुख्य आरोपी शाहनवाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर और गुजरात समेत उत्तर भारत में 18 जगहों को निशाना बनाया था. इसके लिए आतंकियों ने राज्य के भीड़भाड़ वाले इलाकों सूरत, वडोदरा और गांधीनगर के मंदिरों समेत कई जगहों पर रेकी भी की थी. इन आतंकियों को सीमा पार से बड़े पैमाने पर बम विस्फोट कर तबाही मचाने का निर्देश दिया गया था. ISIS के इस पुणे मॉड्यूल में युवाओं की भर्ती की जा रही थी और उन्हें विस्फोटक तैयार करने और विस्फोट करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
26/11 से भी बड़े हमले की थी योजना
देश के बड़े मंदिर और मशहूर जगहें आतंकियों के निशाने पर थीं. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में मरीन ड्राइव स्थित चाबड हाउस और अयोध्या में राम मंदिर जैसे कई प्रसिद्ध जगह इनके निशाने पर थे. गिरफ्तार किए गए ये तीनों आतंकी 26/11 से भी बड़े हमले की योजना बना रहे थे. तीनों आतंकी गुजरात के अक्षरधाम मंदिर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्ला गोरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में हैं.
आतंकी की पत्नी का गुजरात से कनेक्शन भी सामने आया
गौरतलब है कि जिन तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है और उनसे गहन पूछताछ में यह बड़े खुलासे हुए हैं. उसके मुख्य आरोपी शाहनवाज का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है. शाहनवाज की पत्नी का गुजराती होने का खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2021 में बंसती पटेल नाम की महिला से आतंकी शाहनवाज ने शादी कर ली था. जिसका धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मरियम रख दिया गया है.
AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी, विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा
Advertisement