अतीक अहमद के दो छोटे बच्चों अहजम और अबान को बाल संरक्षण गृह से रिहा कर दिया गया है. अतीक के चौथे बेटे अहजम और पांचवें सबसे छोटे बेटे अबान को सुप्रिम कोर्ट के निर्देश के बाद रिहा कर दिया गया है. दोनों की कस्टडी अतीक अहमद की बहन परवीन को दी गई है. अतीक के ये दोनों बेटे चार मार्च से प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में थे. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
अतीक की बहन को दी गई कस्टडी
बाल कल्याण समिति यानी सीडब्ल्यूसी ने दोनों को रिहा करने का आदेश जारी कर परवीन को सौंप दिया है. अहजम 5 अक्टूबर को 18 साल का हो गया है. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अहजम और अबान को जब बाल संरक्षण गृह से रिहा किया गया उस वक्त भारी सुरक्षा बल को वहां तैनात किया गया था. इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार भी मौजूद रहे. अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दोनों बच्चों को सौंपने की मांग की थी.
सुनवाई से पहले दोनों को रिहा कर दिया गया
अतीक की बहन ने बच्चों की कस्टडी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, फिर कोर्ट ने एक कमेटी बनाई और बच्चों के बयान दर्ज किए गए थे. समिति की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में बाल कल्याण समिति को उचित निर्णय लेकर 10 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंपने को कहा था. इस मामले में आज सुनवाई होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही अहजम और अबान को बाल संरक्षण गृह से रिहा कर दिया गया है.
अहजम-अबान 7 महीने बाद रिहा
उमेश पाल मर्डर केस और उसके दो सरकारी गनर की हत्या की जांच कर रही प्रयागराज पुलिस ने पाया था कि अतीक का चौथा बेटा अहजम ने घटना में इस्तेमाल किए गए सभी आईफोन को एक्टिवेट कर उसमें कोडिंग किया था. लेकिन पुलिस ने अब तक अहजम को आरोपी बनाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अहजम और अबान को करीब 7 महीने बाद बाल संरक्षण गृह से रिहा किया गया है.
गौरतलब है कि इसी साल 15 अप्रैल को देर रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उससे कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या उस वक्त की गई जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. बता दें कि अतीक अहमद बसपा विधायक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे, देख सकते हैं भारत-पाक मैच
Advertisement