लखनऊ: पिछले एक हफ्ते से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध की स्थिति देखी जा रही है, देश-विदेश के कई लोगों ने तरह-तरह के बयान देकर यह ऐलान कर दिया है कि इस युद्ध में कौन किसके पक्ष में है. भारत इस मामले में इजराइल के साथ खड़ा है. मोदी सरकार ने हमास के आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बयान दिया गया है जो चर्चा में है.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इजराइल-फिलिस्तीन विवाद के तहत सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी धार्मिक नेताओं से तुरंत संवाद करें. इस मामले में भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत कोई भी गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी. चाहे सोशल मीडिया हो या कोई धार्मिक स्थल, कहीं भी किसी भी तरह का कोई उन्मादी बयान नहीं दिया जा सकता है. यदि कोई ऐसा करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए.
पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वैश्विक स्तर पर चल रहे इजराइल-फिलिस्तीन विवाद का भी जिक्र किया. योगी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. इजराइल-हमास युद्ध पर अमर्यादित बयान देने वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अगर इजराइल और हमास के बीच युद्ध को लेकर कोई भी बयान उन्माद फैलाता है तो उस संगठन या व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दुनिया के कई देशों से प्रतिक्रिया आ रही है. इस युद्ध को लेकर दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है. भारत समेत कई देशों ने इजराइल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. इज़राइल ने सरकार के कार्यों का समर्थन किया है. लेकिन कुछ संगठनों के बयान भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ हैं. सीएम योगी ने ऐसे लोगों को सख्त भाषा में चेतावनी दी है.
P20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी का बड़ा बयान, आज विश्व संघर्ष के कारण संकट से जूझ रहा है
Advertisement