पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है. उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल हो गए थे. जिसके जवाब में बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. कल देर रात पाकिस्तान ने जम्मू में 5 भारतीय चौकियों पर फायरिंग की थी. जिसमें बिक्रम पोस्ट पर तैनात कर्नाटक के जवान बसपाराज के हाथ में और जब्बोवाल पोस्ट पर तैनात जवान के पैर में गोली लगी थी. फिलहाल दोनों जवानों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
बीएसएफ ने हाई अलर्ट क्षेत्र घोषित किया
बीएसएफ की जवाबी फायरिंग और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने इलाके को हाई अलर्ट पर घोषित कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. देर रात हुई फायरिंग में अरनिया, सुचेतगढ़, साई, जब्बोवाल और त्रेवा में 25 से ज्यादा पाकिस्तानी मोर्टार शेल गिरे, गोलीबारी को देखते हुए अरनिया अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. यहां 20 से अधिक चिकित्साकर्मी तैनात हैं.
बंकरों में गुजरी लोगों की रात
जम्मू सीमा पर आर.एस. पुरा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती गांव में मोर्टार शेल बरामद किए. एक स्थानीय ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से रात 8:30 बजे गोलाबारी शुरू हुई थी. अब तक तीन मोर्टार शेल मिले हैं, घर को काफी नुकसान हुआ है. इस गोलीबारी के बाद अरनिया इलाके के सीमावर्ती गांव के निवासियों ने रात बंकरों में बिताई. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ये बंकर काफी बड़े हैं. गांव में 4-5 बंकर बनाए गए हैं. रात में अचानक गोलीबारी शुरू हुई तब हम बंकरों में आ गए.
कुपवाड़ा में 5 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में गुरुवार को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 आतंकी ढेर हो गए थे. सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाई, राशन घोटाला मामले में ममता सरकार के वन मंत्री गिरफ्तार
Advertisement