नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उससे पहले चुनाव आयोग में एक अहम पद पर भर्ती की गई है. अजय भादू को भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले 20 जुलाई 2019 को गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भादू (1999 बैच) को राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था.
Advertisement
Advertisement
उल्लेखनीय है कि भादू का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के साथ समाप्त होना था. हालांकि, उन्हें दो महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. अब वह उप चुनाव आयुक्त के रूप में काम करेंगे. वह गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.
बता दें कि अजय भादू आईएएस जूनागढ़ जिले में सहायक कलेक्टर रह चुके हैं. अब वह आने वाले दिनों में उप चुनाव आयुक्त के रूप में काम करेंगे. उन्हें दो बार बेस्ट कलेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. वह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.
अजय भादू ने सूरत और जूनागढ़ में सहायक कलेक्टर, भरूच और मेहसाणा में जिला विकास अधिकारी, मेहसाणा के जिला कलेक्टर, राजकोट नगर आयुक्त, गुजरात समुद्री बोर्ड में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आदि के रूप में कार्य किया है.
मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अजय भादू ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जयपुर) से सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन और नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से बिजनेस लॉ किया है. अजय भादू को सिविल सेवक के रूप में 20 साल का अनुभव है.
Advertisement