गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह और पीएम मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का ऊना का दौरा करने का कार्यक्रम है. सीआर पाटिल के कार्यक्रम में लोगों को इकट्ठा करने के लिए ऊना बंद का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं इस तुगलकी फरमान में लोगों ने अपना कारोबार बंद रखने को कहा गया है, जिससे लोगों में गुस्सा का माहौल है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल सोमवार 3 अक्टूबर को ऊना शहर पहुंच रहे हैं उनका स्वागत और कार्यकर्ता महासम्मेलन में शामिल होने के लिए व्यापारी भाईयों को विशेष निमंत्रण दिया गया है. इस फरमान को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा जारी किया गया है और सभी ट्रेड एसोसिएशन की ओर से सार्वजनिक नोटिस विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं.
इसके साथ ही यह भी नोट लिखा गया है कि हर कारोबारी भाई, चाय, पान, लॉरी गल्लावाला और छोटे-बड़े कारोबारी भाइयों से अनुरोध है कि वे दोपहर 1 बजे तक अपना कारोबार बंद रखें. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा जारी इस फरमान से छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है.
Advertisement