कैलिफोर्निया: बीते दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक सिख परिवार के अपहरण की घटना सामने आई थी. अमेरिका की यह खबर भारत सरकार तक पहुंची थी. कल अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक भारतीय परिवार का अपहरण कर लिया गया था. आज परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं. इसमें आठ माह की एक बच्ची भी शामिल है. इन लोगों का अपहरण किसने किया? इस परिवार का अपहरण कैसे हुआ? अपहरणकर्ताओं ने कितने रुपये की फिरौती मांगी? आखिर इन लोगों की मौत कैसे हुई, अमेरिकी पुलिस और जांच एजेंसियां इन सवालों के जवाब तलाश रही हैं.
Advertisement
Advertisement
अमेरिका के कैलिफोर्निया में मर्सिड काउंटी पुलिस ने बुधवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें एक पंजाबी परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं, जिनका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था. पुलिस पिछले कुछ दिनों से इस परिवार की तलाश कर रही थी. परिवार में 27 वर्षीय जसलीन कौर, 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 39 वर्षीय अमनदीप सिंह और आठ माह की एक बच्ची है. मामले में पुलिस ने कहा है कि उनके पास हत्यारों से जुड़ी जानकारी है, लेकिन वह साझा नहीं कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, परिवार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि परिवार को पिछले सोमवार को मेरेड में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से बंदूक की नोक पर अगवा किया गया था.
कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने केंद्र की मोदी सरकार को किया अलर्ट
Advertisement