नदियाद: खेड़ा जिले में कुछ युवकों को पुलिस द्वारा खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस की चौतरफा आलोचना की जा रही है. इस मामले में गुजरात के डीजीपी अब एक्शन मोड में आ गए हैं, उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Advertisement
Advertisement
युवक को डंडे से पीटने वाले शख्स की पहचान खेड़ा जिले की स्थानीय अपराध शाखा इकाई के पुलिसकर्मी के रूप में हुई है. मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों में से एक की पहचान पीआई एवी परमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे पुलिसकर्मी की पहचान सब इंस्पेक्टर डीबी कुमावत के रूप में हुई है.
पुलिस ने अभी तक वीडियो क्लिप में दिख रहे पुलिसकर्मियों के नाम ही बताए हैं. लेकिन इसके अलावा इस मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के नाम को नहीं बताया है. इस घटना को लेकर गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा, हमने वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
कपडवंज तालुक के पुलिस उपाधीक्षक वीएन सोलंकी को जांच का प्रभार दिया गया है, उन्होंने कहा, मुझे आज जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मैंने अभी तक वीडियो क्लिप के विवरण पर ध्यान नहीं दिया है. एवी परमार और डीबी कुमावत के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह हमारे आदमी है, उनको कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था.”
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा के सात कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, उनसे अपना पक्ष रखने को कहा जाएगा. गरबा के दौरान पथराव करने के आरोप में पुलिस ने कुछ मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया था उसमें से 4 को बीच चौराहे पर खंभे से बांधकर मारपीट की गई थी. इस मामले को लेकर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए कहा था कि असामाजिक तत्व किसी भी समुदाय के हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गुजरात विधानसभा का चुनाव कार्यक्रम 22 या 26 अक्टूबर को हो सकता है घोषित
Advertisement