गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने का मौसम आ गया है. वडोदरा बीजेपी नेता कुलदीप सिंह राउलजी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया के बीजेपी में शामिल होने के दूसरे दिन कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया है. वडोदरा भाजपा नेता कुलदीप सिंह राउलजी का स्वागत कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने खेस पहनाकर किया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा और सिद्धार्थ पटेल भी मौजूद रहे.
Advertisement
Advertisement
भाजपा नेता और वडोदरा डेयरी के निदेशक कुलदीप सिंह राउलजी ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कुलदीप सिंह राउलजी ने कहा, ‘मैंने 10 साल बीजेपी में रहते हुए ईमानदारी से काम किया, स्थानीय नेता लोगों के लिए काम नहीं करते. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. स्थानीय नेता अन्य समुदाय के लोगों को ऊपर नहीं आने देते हैं. मैं हर समाज के साथ चला लेकिन उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की. मैं दबाव के आगे नहीं झुका इसलिए मैं यहां आ गया हूं.
इस मौके पर गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा, ‘कुलदीप सिंह और उनके कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को देखने के बाद यहां आए हैं, उन्होंने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह जहां थे वहां रहकर हासिल नहीं कर सकते थे. कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत है. मेरा यह भी मानना है कि कांग्रेस हर समाज, हर वर्ग का ख्याल रखेगी. आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर 2022 में 125 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
इस मौके पर पूर्व प्रमुख अमित चावड़ा ने कहा, लोग आज गुजरात में बदलाव चाहते हैं. सैकड़ों लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. आरएसएस के सहयोग से काम कर रही बीजेपी की बी टीम आप को आगे कर रही है. आज लोगों को लग रहा है कि आप भाजपा की मदद कर रही है. इसी वजह से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
Advertisement