केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत सरकार को जहां से भी तेल मिलेगा वह खरीदना जारी रखेगी. शुक्रवार को अमेरिका के उर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के साथ द्विपक्षीय बैठक की, अमेरिकी ऊर्जा विभाग की सचिव जेनिफर ग्रानहोम मुताबिक उनकी इस यात्रा ने हमारी स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप मंत्रिस्तरीय बैठक की शुरुआत की है. इस मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर उन्होंने कहा जनता को ऊर्जा उपलब्ध कराना भारत सरकार का नैतिक कर्तव्य है और भारत को जहां से तेल मिलेगा, वह खरीदेगा. पुरी ने इसपर भी जोर दिया कि किसी ने भारत को रूस से तेल खरीदने से मना नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप मंत्रिस्तरीय बैठक में आज 5 कार्यकारी समूहों के काम की समीक्षा की गई. दोनों पक्षों ने हरित ऊर्जा में साझेदारी को मजबूत और तेज करने का संकल्प लिया.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक मैंने भारत-अमेरिका ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के विषय पर चर्चा की. अमेरिका के ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ एक प्रतिबंधात्मक सत्र में इस विषय पर आदान-प्रदान हुआ जिसे एक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और हम इस नए कॉरिडोर में क्या-क्या हो सकता है, इसकी रूपरेखा देख रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल के संदर्भ में अगर उत्तर अमेरिका में 43-46% की वृद्धि होती है तो भारत में हम कीमतों में 2% के आसपास वृद्धि की अनुमति देते हैं.
यूक्रेन ने भारत पर साधा था निशाना
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है. भारत के इस कदम से अमेरिका समेत कई देश खुश नहीं हैं. जिसकी वजह से बीते दिनों यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस और भारत के बीच तेल सौदे को लेकर कड़ा बयान दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा था कि रूस से भारत को जो तेल का बैरल पहुंचाया जा रहा है उसमें यूक्रेन के लोगों का खून मिला हुआ है. विदेश मंत्री ने आगे भारत को याद दिलाया कि उन्होंने युद्ध के दौरान यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने में मदद की थी.
भारत में बीते 24 घंटों में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 9 संक्रमितों की मौत
Advertisement