हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. भाजपा नेता लगातार हिमाचल का दौरा कर रहे हैं. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज सुबह ऊना में बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया था.
Advertisement
Advertisement
विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के पास डबल इंजन की सरकार की ताकत है. इस ताकत ने हिमाचल के विकास को दोगुनी ताकत से आगे बढ़ाने का काम किया. पहले सरकारें सुविधाएं वहां देती थी जहां काम करना आसान होता था और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिलता था. इस कारण जो दुर्गम क्षेत्र हैं, जनजातिय क्षेत्र हैं वहां सुविधाएं सबसे अंत में पहुंचती थी जबकि सबसे ज्यादा जरूरत तो इन्हीं क्षेत्रों को होती थी। इससे सड़क, पानी, बिजली जैसी हर सुविधा के लिए पहाड़ी क्षेत्रों, जनजातिय क्षेत्रों का नंबर सबसे अंत में आता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारी सरकार का काम करने का तरीका ही अलग है. लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता है इसलिए हम पहाड़ी क्षेत्रों, जनजातिय क्षेत्रों पर सबसे अधिक बल दे रहे हैं. सड़कों के अभाव में तो इस क्षेत्र में पढ़ाई भी मुश्किल थी. इसलिए आज एक तरफ हम गांव के पास ही औषधालय और स्वास्थ्य केंद्र बना रहे हैं तो वहीं ज़िले में मेडिकल कॉलेज भी खोल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम वैक्सीनेशन का अभियान चला रहे थे तो मैंने सोचा की हिमाचल में पर्यटन में कोई रूकावट ना आए इसलिए हिमाचल में वैक्सीनेशन का काम तेजी से बढ़ाना चाहिए. अन्य राज्यों में बाद में किया और हिमाचल में वैक्सीनेशन पहले पूरा किया.
गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष: केजरीवाल
Advertisement