नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम करार देते हुए गोपाल इटालिया द्वारा पीएम मोदी की मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की निंदा की है. बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आप भाजपा की ‘बी’ टीम हैं. वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं. ये कितना भी कुछ बोलें लेकिन उनका लक्ष्य यही है. APP आम आदमी पार्टी नहीं है बल्कि खास आदमी पार्टी है.
Advertisement
Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि गोपाल इटालिया जो गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष है उन्होंने जातिवादी टिप्पणी की है जिसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश बर्दाश्त करेगा. उन्होंने PM की मां के बारे में टिप्पणी की है. वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस इसकी निंदा करती है.
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि मां तो मां होती है चाहे किसी की भी मां हो, पूत कपूत हो सकता है लकिन मां कभी कुमाता नहीं होती. वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए गोपाल इटालिया द्वारा पीएम मोदी की मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की कांग्रेस निंदा करती है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते गुरुवार को एक वीडियो जारी किया था. चलती कार में शूट किए गए इस वीडियो में इटालिया कथित तौर पर पीएम मोदी को नीच कह रहे हैं. इसके अलावा वह उनकी माता को भी नाटकबाज कह रहे हैं. इटालिया वीडियो में आगे कहते हैं कि मोदी 70 साल के करीब हैं और उनकी मां हीराबेन जल्दी 100 साल की हो जाएंगी. बावजूद इसके दोनों का नाटक चालू है. इससे पहले भी बीजेपी ने उनके कई वीडियो जारी किए थे. जिसकी वजह से उनको पूछताछ के लिए महिला आयोग ने तलब किया था.
CBI की पूछताछ में BJP में शामिल होने का डाला दबाव, सिसोदिया के आरोपों को जांच एजेंसी ने खारिज किया
Advertisement