नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोट पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग के बाद अब भाजपा के कुछ नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी, पीएम मोदी और सावरकर की तस्वीर भारतीय रुपया में लगाने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
नितेश राणे ने फोटोशॉप कर कहा- ये एकदम सही है
बीजेपी नेता नितेश राणे ने नोटों पर तस्वीरें लगाने की राजनीति में कूद पड़े हैं. नितेश राणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में 200 रुपये का एक नोट दिखाया गया है, जिसमें छत्रपति शिवाजी की तस्वीर है. एडिटेड नोट को शेयर करते हुए नितेश राणे ने लिखा कि शिवाजी की तस्वीर नोट पर बिल्कुल परफेक्ट है.
उसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर की जिनमें छत्रपति शिवाजी, बाबासाहेब अंबेडकर, वीर सावरकर और पीएम मोदी को भारतीय नोटों पर दिखाया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, अखंड भारत…नया भारत…महान भारत..जय श्रीराम…जय मातादी!
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी भारतीय मुद्रा पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग की है. तिवारी ने कहा कि नोटों की नई श्रृंखला में महात्मा गांधी के साथ अंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं की तस्वीर अहिंसा और लोकतंत्र का अनूठा प्रतीक होगी.
केजरीवाल भी कर चुके हैं मांग
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि केजरीवाल जी, ढोंग करना बंद कीजिए. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बंद कीजिए. भगवान कभी माफ नहीं करेगा.
शैर्य दिवस पर रक्षा मंत्री ने पाक पर साधा निशाना, कहा- कश्मीरियत के नाम पर आतंक का जो तांडव…
Advertisement