अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी में टिकट को लेकर बगावत तेज हो गई है. इस बीच देहगाम की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है. ऑडियो में उन्होंने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने टिकट नहीं मिलने पर इस तरीके का आरोप लगाने का दावा किया है.
Advertisement
Advertisement
कामिनीबा राठौड़ का ऑडियो वायरल
देहगाम की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ का ऑडियो वायरल हुआ है. इस कथित ऑडियो क्लिप में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है. ऑडियो क्लिप में वह साफ कह रही हैं कि कांग्रेस के टिकट पैसे लेकर बिकते हैं. इस क्लिप में भाविन नाम का शख्स टिकट के लिए मोलभाव कर रहा है. बातचीत में वह टिकट के लिए 50 से 70 लाख की रकम बता रहा है.
ऑडियो क्लिप पर कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया
देहगाम की पूर्व विधायक कामिनीबा के ऑडियो क्लिप पर गुजरात कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता हिमांशु पटेल ने कामिनीबा के आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि टिकट नहीं मिलने के कारण इस तरह का आरोप लगाना उचित नहीं है. टिकट नहीं मिलने के कई कारण हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
कामिनीबा के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमीनिबा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में मुझे मीडिया से पता चला है. कामिनीबा से मेरी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. जगदीश ठाकोर ने कामिनीबा के आरोपों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बातचीत किससे और कब हुई? जगदीश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने इतने गंभीर मामले की सूचना पहले क्यों नहीं दी. सूची जारी होने के बाद यह ऑडियो क्लिप क्यों वायरल हुई?
#बैठकपुराण भावनगर (ग्रामीण): पचास पचास कोस दूर ‘भाई’ का नाम ही काफी है
Advertisement