गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. आए दिन किसी न किसी नेता का विवादित बयान सामने आ रहा है. इतना ही नहीं तमाम राजनीतिक दल गुजरात चुनाव को विकास के नाम पर नहीं बल्कि धर्म और अन्य मुद्दों पर लड़ती हुई नजर आ रही है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इंटर्व्यू में कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व को मानता हूं… तो क्या वे भारत के संविधान को नहीं मानते? आप इससे देश में क्या संदेश दे रहे हैं? पूरे भारत में लड़ाई ही इस बात को लेकर है कि हम PM मोदी से बड़े हिंदूत्ववादी हैं.
इसके अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि फिर चाहे वह केजरीवाल हो या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी पार्टी के लोग हैं. ये सभी अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाहते हैं. नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं. इन्हें फर्क ही नहीं पता है इसलिए तो भाजपा जीतती है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी बात रखते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, यह देश की खूबसूरती का ध्रुवीकरण है. गुजरात में सरकार से बिना अनुमति लिए कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता क्यों? अगर कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो आपसे क्यों पूछे?
मुझे जेल हो या फिर फांसी वाघोडिया की जनता के लिए चुनाव लड़ूंगा: मधु श्रीवास्तव
Advertisement