9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिक घायल हो गए थे. भारत के 6 घायल जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि हमारे सैनिकों ने जो बहादुरी दिखाई है वह काबिले तारीफ है, उन्होंने हमारी जमीन बचाई है. भाजपा सरकार अपनी जमीन पर किसी तरह की घुसपैठ नहीं होने देगी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस पर शाह ने साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2006-07 में शोध के लिए चीनी दूतावास से पैसे लिए थे. जिस समय हमारे सैनिक गलवान में चीनी सेना से भिड़ रहे थे, उस समय वे चीनी नेताओं से मिल रहे थे. 2011 में कांग्रेस सरकार ने चीन की धमकियों के बाद सीमा पर धेमचौक में सड़कों और बुनियादी ढांचे के निर्माण को रोक दिया था. कांग्रेस के समय में हजारों किलोमीटर जमीन हमसे हड़प ली गई है. यह भाजपा की सरकार है, एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप का जवाब दिया है. शाह ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज विपक्ष खासकर कांग्रेस ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया यह उचित नहीं है क्योंकि रक्षा मंत्री को बयान देना था. 2005-2006 के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से फंड लिया जो अवैध तरीके से लिया गया था. इसके चलते उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था.
गुजरात का मुख्यमंत्री कोई भी हो, जब भी जीते मंत्री बनाए गए, जानिए कौन हैं मुलुभाई बेरा
Advertisement