गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, समाजवादी पार्टी, जेडीयू भी मैदान में थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया हैं. वहीं कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमटकर रह गई है. आम आदमी पार्टी को 5 और 4 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. चुनाव में कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार के बाद अब एक के बाद एक नेता अपनी पार्टी को सलाह दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राधनपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार रघु देसाई ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है. राधनपुर के पूर्व विधायक रघु देसाई ने इस पत्र में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर पर बड़ा आरोप लगाया है. रघु देसाई ने आरोप लगाया है कि गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के करीबी जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे उनकी वजह से उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर नहीं लिया गया एक्शन-रघु देसाई
राधनपुर के पूर्व विधायक रघु देसाई ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा है कि पार्टी के खिलाफ काम कर रहे लोगों को काबू में नहीं करके मुझे हराया गया है, जगदीश ठाकोर के करीबियों ने मुझे हराने में भूमिका निभाई है. रघु देसाई ने जगदीश ठाकोर को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है.
रघु देसाई ने कहा कि जगदीश ठाकोर के आदमियों ने मुझे हराने के लिए काम किया है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी है. जिसके चलते मुझे हार का सामना करना पड़ा है.
भारत चीन सेना हिंसक झड़प: कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- रक्षा नहीं कर सकते तो कुर्सी छोड़ दो
Advertisement