भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मजेदार जवाब के पाकिस्तान में भी फैन हैं. उनका बेबाक रवैया हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है, चाहे वह भारतीय हों या दुनिया के किसी भी अन्य देश के लोग, जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बार फिर अपनी मुखरता से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है. जयशंकर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल-जवाब सत्र के दौरान एक सवाल पूछा था. पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल दक्षिण एशिया में आतंकवाद को लेकर था. इस सवाल का जवाब भारतीय विदेश मंत्री ने अग्नि-5 मिसाइल जैसी मारक क्षमता से दिया.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तानी पत्रकार ने आतंकवाद पर पूछा सवाल
संयुक्त राष्ट्र संघ के बाहर जब भारत के विदेश मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी, तभी एक पाकिस्तानी पत्रकार ने चतुराई से भारत को आतंकवाद की जड़ बताने की कोशिश की. उसने सवाल करते हुए कहा, ‘नई दिल्ली, काबुल और पाकिस्तान से फैल रहे इस आतंकवाद को दक्षिण एशिया कब तक बर्दाश्त करेगा?’ इस सवाल पर गौर करें तो पाकिस्तानी पत्रकार ने नई दिल्ली को न सिर्फ आतंकवाद फैलाने वालों की सूची में शामिल किया है, बल्कि सबसे ऊपर रखा है.
जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया करारा जवाब
जयशंकर ने कहा, ‘आपको पता होना चाहिए कि आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं कि ऐसा कब तक चलेगा. आपको पाकिस्तान के मंत्री से पूछना चाहिए क्योंकि वही बता सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का सहारा लेता रहेगा. आखिर दुनिया बेवकूफ नहीं है और कुछ भी नहीं भूलती है.
सूरत से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट दीपक ने पुलिस की पूछताछ के बाद भी रची साजिश
Advertisement