संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की फटकार से बौखलाए पाकिस्तान के पास और कोई विकल्प नहीं बचा, लेकिन उसने पीएम नरेंद्र मोदी पर भद्दी टिप्पणी की है जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान ने पाक के नापाक इरादे से पर्दा उठा दिया है.
Advertisement
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को कसाई करार दिया. इससे पहले भारत ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को शरण देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी.
बयान में भुट्टो ने कहा कि ‘मैं (भारत को) बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है लेकिन कसाई जिंदा है. अमेरिका ने पीएम मोदी को वीजा देने से भी इनकार कर दिया था. मोदी पीएम बने उसके बाद ही उनको वीजा मिला है. वह आरएसएस के पीएम हैं और उसके विदेश मंत्री भी वहीं हैं. आरएसएस क्या है? वह हिटलर के ‘एसएस’ से प्रेरणा लेता है.
इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर चीन और पाकिस्तान द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड पर निशाना साधा और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक रूप से उन देशों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो राजनीतिक रूप से इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान है आतंकवाद का केंद्र- जयशंकर
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘हब’ के रूप में देखती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी की दो साल की अवधि के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘यूएनएससी ब्रीफिंग: ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड’ की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उपरोक्त टिप्पणी की, विदेश मंत्री ने कहा, “वे जो भी कहते हैं, तथ्य यह है कि हर कोई, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है.”
पाक पत्रकार को जयशंकर ने दिया करारा जवाब, कहा- यह सवाल पूछने के लिए सही मंत्री पाकिस्तान के हैं
Advertisement