शराबबंदी वाले राज्य बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. कई अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि कई गांवों में मातम का माहौल है. ऐसा ही हाल छपरा के बहरौली गांव का भी है. यहां जहरीली शराब के सेवन से एक साथ 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में पुलिस पूरे सारण जिले में छापेमारी कर रही है. अब तक शराब कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है. इतना ही नहीं मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
Advertisement
Advertisement
बिहार के सारण के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के कथित सेवन से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों के अनुसार मौत शराब पीने के कारण हुई है.
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें 31 पुलिसकर्मी हैं. इतना ही नहीं इस मामले में मशरक थाने के एसएचओ और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के तबादले की अनुशंसा की गयी है. उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की गई है. डीएम और एसपी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस मामले में कोई जानकारी हो तो वे बिना डरे सामने आएं और पुलिस को सूचित करें.
कई घरों में पसरा मातम का माहौल
जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों में इसूपुर व मशरक थाने के कई गांवों के लोग हैं. जहरीली शराब से मरने वालों में ज्यादातर इसी गांव के हैं. अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग अब भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. जिला के ज्यादातर गांवों में हर तरफ सन्नाटा पसरा है. किसी ने अपना बेटा खोया तो कई बच्चों ने अपने पिता को खोया है.
UNSC में भारत की फटकार से बौखलाया पाकिस्तान, PM मोदी पर बिलावल भुट्टो का आपत्तिजनक बयान
Advertisement