जहां फिल्म पठान की रिलीज को लेकर देश भर में विरोध शुरू हो गया है, वहीं गुजरात के कलोल में भी फिल्म का विरोध अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी किया है. इस फिल्म की रिलीज का यह कहते हुए विरोध किया गया है कि फिल्म ने सनातन संस्कृति का अपमान किया है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से कलोल मामलतदार को आवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई है.
Advertisement
Advertisement
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत पठान फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. आवेदन पत्र के मुताबिक, दीपिका पादुकोण जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य हैं और जो गाना फिल्म में दिखाया गया है. उसमें वह भगवा रंग के वस्त्र पहनकर सनातन संस्कृति का अपमान किया है.
अगर किसी भी फिल्म में हिंदू संस्कृति का अपमान किया जाता है तो उसे नहीं चलाया जाएगा और उसका विरोध किया जाएगा. इसलिए याचिका दी गई है कि इस फिल्म को गुजरात या भारत में रिलीज न होने दिया जाए और इसका बहिष्कार किया जाए. इस याचिका को देने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य मौजूद थे.
विधानसभा में भाजपा की बढ़ेगी ताकत, 3 निर्दलीय विधायक देंगे बीजेपी को समर्थन
Advertisement