केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर सवाल उठाया है. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना कोविड टेस्ट कराना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उस दिन राहुल गांधी मुख्यमंत्री के साथ हाथ में हाथ डाले चल रहे थे. क्या राहुल गांधी ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया? केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अन्य लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया है या नहीं? क्या कांग्रेस कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेगी? क्या एक पार्टी एक परिवार कोविड प्रोटोकॉल से ऊपर है?
देश में कोरोना बढ़ा तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार: मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर देश में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी. ठाकुर ने कहा कि क्या कांग्रेस के नेता कोविड टेस्ट को लेकर गलत जानकारी फैलाना जारी रखेंगे, जैसे उन्होंने वैक्सीन को लेकर किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का स्वास्थ्य ढांचा कई वर्षों से अस्पताल में भर्ती होने का खामियाजा भुगत रहा है और कोविड के बारे में गलत जानकारी और भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं, आप भी…’: राहुल गांधी
Advertisement