पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने पर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का दबाव डाल रही है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के मुताबिक अगर वैज्ञान और मेडिकल एविडेंस के आधार पर प्रोटोकॉल आएगा तो हम उसका पालन करेंगे. लेकिन बीजेपी ने कोरोना को लेकर भारी राजनीतिकरण की है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की है. 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जो भारत जोड़ो का संदेशा हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाएगा. भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं विचारधारा आधारित यात्रा है.
दिल्ली यातायात पुलिस का बयान
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि यात्रा सुबह करीब 6:30 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी और शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी. ISBT/रेलवे स्टेशनों/ हवाई अड्डों की ओर यात्रा करने वाले लोगों से सावधानीपूर्वक योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है. यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर/ बाईपास करके सहयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.
देश में कोरोना बढ़ा तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार: मंत्री
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी. ठाकुर ने कहा कि क्या कांग्रेस के नेता कोविड टेस्ट को लेकर गलत जानकारी फैलाना जारी रखेंगे, जैसे उन्होंने वैक्सीन को लेकर किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का स्वास्थ्य ढांचा कई वर्षों से अस्पताल में भर्ती होने का खामियाजा भुगत रहा है और कोविड के बारे में गलत जानकारी और भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा, देश में कोरोना बढ़ा तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार
Advertisement