नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ चुकी है. इस बीच अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने राहुल गांधी को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने एक पत्र के माध्यम से राहुल गांधी को अपने लक्ष्यों में सफल होने का आशीर्वाद दिया है और लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जिस लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं उसमें उनको सफलता मिलेगी.
Advertisement
Advertisement
स्वास्थ्य कारणों से यात्रा में शामिल नहीं हो सके आचार्य-कांग्रेस
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पत्र में लिखा, ”आपकी भारत जोड़ा यात्रा मंगलमय हो. आप देश को जोड़ने के अपने लक्ष्य में सफल हों, आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. आप देशहित में जो काम कर रहे हैं, वह सबकी खुशी के लिए है.” अयोध्या कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि आचार्य भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर अपना समर्थन जताया है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे और यात्रा यहीं समाप्त होगी. दक्षिण भारत में कन्या कुमारी से शुरू हुई यात्रा पिछले 108 दिनों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र से होते हुए 46 जिलों और नौ राज्यों से होकर गुजर चुकी है.
गुजरात में 50 हजार रुपये में दी जा रही है हत्या की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement