- भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में पास हुआ कृषि बिल
- कृषि बिल पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
- कृषि विधेयक के रूप में मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला
विपक्ष के हंगामे के बाद केंद्र की मोदी सरकार राज्यसभा में कृषि बिल पास कराने में कामयाब रही.
बिल पास होने के बाद जहां एक तरफ पीएम मोदी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज का दिन कृषि इतिहास का सबसे बड़ा दिन है.
वहीं बिल पास होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए इसे मौत का फरमान करार दिया.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा “जो किसान धरती से सोना उगाता है. मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है.
राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला. उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.”
जो किसान धरती से सोना उगाता है,
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने इस कानून को बताया था काला कानून
आज सुबह भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए काला कानून बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’से किसानों को: 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा?
2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा.”
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: नाराज प्रेमी प्रमिका की बहन को बाहों में लिया, पुलिस स्टेशन में किया हंगामा
किसान कर रहे हैं विधेयक का विरोध
कृषि बिल को लेकर देश में राजनीति गरमा हो गई है. किसान इस बिल के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं.
वहीं सरकार इस बिल को लेकर अपना तर्क दे रही है और इस बिल को लागू करने से देश के किसानों को फायदा होने का दावा कर रही है.
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमएसपी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है.
कोरोना के बढ़ते कहर, गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को अक्सर सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले राहुल गांधी को एक नया मौका मिल गया है.
इस मामले को लेकर इससे पहले राहुल ने हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा था “किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स.
जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार”
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्यसभा में कृषि बिल पास, PM मोदी ने कहा-आज कृषि इतिहास का सबसे बड़ा दिन