अहमदाबाद: भारत की घरेलू बुलेट ट्रेन वंदे भारत का लगातार दूसरे दिन हादसा हो गया है. गुजरात में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेन जानवर से टकरा गई. जिसकी वजह से ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. हादसा गांधीनगर से मुंबई जा रहे कंजारी और आनंद स्टासन के बीच हुआ. इससे एक दिन पहले मणिनगर स्टेशन के पास ट्रेन भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. मरम्मत के बाद ट्रेन को दोबारा शुरू किया गया था.
Advertisement
Advertisement
अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के आनंद स्टेशन के पास एक गाय टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. शुक्रवार की घटना दोपहर 3.48 बजे की है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी समित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
वन्दे भारत से भैंस के टकराने पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में ट्रैक ज़मीन पर हैं जिसकी वजह से पशुओं के टकराने के मामले आते हैं. इससे निपटने के लिए ट्रेन का डिजाइन उसी तरह से किया गया है. कल अगर कोई हादसा हुआ तो वह मुंबई पहुंचते ठीक भी हो गया है.
पशु मालिकों के खिलाफ केस
गुजरात में गुरुवार सुबह वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भैंसों के झुंड से टकरा जाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने पशुपालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पश्चिम रेलवे के एक सार्वजनिक बयान में कहा गया है कि भैंस की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है. हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई है. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता (अहमदाबाद मंडल) जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा- अहमदाबाद में वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है.
Advertisement