अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्टेडियम के पास से 4 कश्मीरी युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया है. किसी आपराधिक गतिविधि शुरू होने से पहले क्राइम ब्रांच ने इन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है.
Advertisement
Advertisement
एक फरवरी को टी20 क्रिकेट मैच खेला जाना है. जिसके लिए कई दिनों से स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी है. मैच देखने आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. क्रिकेट प्रेमी दूर-दूर से मैच देखने आते हैं, मैच देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस बीच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर कश्मीरी युवकों को हिरासत में लिया है.
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतकर टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
गांधीनगर सेशन कोर्ट 3 बजे आसाराम के सजा का करेगी ऐलान, दोनों पक्ष की बहस पूरी
Advertisement