अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी होने का दावा कर कई महीनों से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले ठग किरण पटेल को बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद इस महाठग की परेशानी बढ़ती जा रही है. अब जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने महा किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. धोखाधड़ी के मामले में मालिनी पटेल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री के भाई की शिकायत के आधार पर किरण पटेल की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
Advertisement
ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मालिनी पटेल को जम्बूसर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था.
क्या है मामला?
किरण पटेल ने अपनी पत्नी मालिनी पटेल के साथ मिलकर गुजरात के पूर्व मंत्री के भाई के सिंधुभान रोड स्थित नीलकंठ ग्रीन सोसाइटी के बंगले पर कब्जा करने की योजना बनाई थी. 35 लाख में इस बंगले का मरम्मत करवाने के बहाने से मंत्री के भाई से पैसा लिया और फिर इस बंगले की नेम प्लेट बदलकर अपने नाम की लगा दी गई, इतना ही नहीं गृहप्रवेश की पूजा कर इसकी फोटो खींची गई. इस फोटो के साथ किरण पटेल ने सिविल कोर्ट में यह झूठा मुकदमा भी दायर किया कि वह मालिक है.
इसी मामले में पूर्व मंत्री जवाहर चावड़ा के भाई जगदीश चावड़ा ने किरण पटेल और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी के बयान पर किया पलटवार, कहा- OBC का ठेकेदार ना बनें PM मोदी
Advertisement