गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘फ्लावर शो- 2023’ का उद्घाटन किया. इस साल यहां जी-20 समिट की थीम पर फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. इस साल भी चीन और अमेरिका समेत देशों में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा और बिना मास्क के लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
फ्लावर शो को लेकर अहमदाबाद के मेयर ने कहा कि नगर निगम ने 31 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक साबरमती रिवर फ्रंट, इवेंट ग्राउंड और फ्लावर गार्डन में “अहमदाबाद फ्लावर शो” का आयोजन किया है. पुष्प प्रदर्शनी के दौरान आने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना होगा. इसके अलावा फ्लावर शो के चलते अटल ब्रिज के समय में बदलाव किया गया है. 31 दिसंबर से 12 जनवरी 2023 तक अटल ब्रिज दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा. जिसके बाद पुल पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
फ्लावर शो के मुख्य आकर्षणों पर नजर डालें तो यहां मेंहदी के पौधों से ओलंपिक से जुड़े विभिन्न खेलों की मूर्तियां तैयार की गई हैं. अगला G20 शिखर सम्मेलन भारत में होने जा रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए यहां कुछ आकर्षण के केंद्र इसी को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इसके अलावा वर्तमान में देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है इसे लेकर भी कई स्कल्पचर को डिजाइन किया गया है. साथ ही यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जिसमें 200 फीट चौड़ी ग्रीन वॉल बनाई गई है.
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा 2.50 करोड़ की लागत से इसका आयोजन किया गया है. स्कूली बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है. जबकि अन्य के लिए प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है. इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क होगा. लेकिन अगर आप मास्क लगाकर नहीं गए तो आपको इसमें एंट्री नहीं मिलेगी.
कैसी है ऋषभ पंत की हालत? क्रिकेटर को बचाने वाले बस ड्राइवर-कंडक्टर को किया गया सम्मानित
Advertisement