अहमदाबाद: शहर के चाणक्यपुरी रेलवे फाटक के पास मिले एक युवक के शव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की हत्या का पता चलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड के लिए हत्यारों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी. प्रदेश में अपराधों की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं और महज 50 हजार रुपये में हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. जो प्रदेश की जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में युवक को पीटने के लिए सुपारी दी गई थी.
Advertisement
Advertisement
शहर के सोला थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पूरे मामले की आगे की जांच शुरू कर दी थी. हालांकि जांच के दौरान शव जहां से बरामद हुआ था उसके नजदीक ही युवक की जैकेट और खून के निशान मिले थे. जिसके बाद परिजनों ने आशंका जताई कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है.
जिसमें तीन युवक चाणक्यपुरी सेक्टर तीन में फैशन किंग नामक दुकान के पास मृतक राजेंद्र नवल को पीटते हुए मिले. जोन एक डीसीपी लवलिना सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने जब इन तीनों युवकों से पूछताछ की तो हत्या का पूरा मामला सामने आया.
हत्या के मामले में सोला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विजय भरवाड़, अनमोल यादव और प्रवीन पुरबिया नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इन तीनों आरोपितों को प्रेम संबंध में मृतक राजेंद्र नवल से मारपीट करने के लिए सुपारी दी गई थी. इसके बदले उन्हें 50 हजार रुपये मिलने थे. इसलिए उन्होंने चाणक्यपुरी में पहले मृतक के साथ मारपीट की उसके बाद उसे साइंस सिटी से हेबतपुर की ओर जाने वाले पुल के पास ले गए यहां उसके साथ मारपीट के दौरान मृतक के सिर में गंभीर चोट आ गई जिसके बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार हो गए थे.
PM मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108वें सत्र के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित
Advertisement