अहमदाबाद शहर में लूटपाट की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. शहर में कुछ लोग लूटपाट के लिए कई हथकंडे अपनाते हैं. इसी तरह जब दो लोग फर्जी पुलिस बनकर लोगों से पैसा वसूल रहे थे तो इसकी जानकारी पुलिस को मिली. जानकारी मिलने के बाद असली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर इलाके में फर्जी पुलिस का वेश बनाकर दो व्यक्ति लोगों से पैसा वसूल रहे थे. इस मामले की जानकारी मिलने पर कृष्णानगर के पुलिस निरीक्षक ने सर्विलांस टीम को घटना की जांच के निर्देश दिए. सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया.
इससे पहले भी अहमदाबाद में नकली पुलिस बनाकर युवक कर रहा था वसूली
ये दोनों आरोपी अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी अहमदाबाद के नरोडा इलाके में मौजूद हंसपुरा बस स्टैंड के पास एक खाकीधारी युवक वाहन चालकों को रोकर कागजात मांग रहा था. जिसके पास वाहन के कागजात नहीं होता था उनसे पैसे वसूल रहा था. हालांकि नरोडा पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली थी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की और पूछा कि वह किस थाने में ड्यूटी करता है. असली पुलिस के सवालों में घिरने के बाद नकली पुलिस की पोल खुल गई.
असली पुलिस आने पर नकली पुलिस वाले युवक के होश उड़ गए. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसका नाम मिहिर मोदी है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. खाकी के शौक की वजह से वह नकली वर्दी पहनकर रौफ जमाता था. नरोडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी एक्टिवा, नेम प्लेट, पुलिस की वर्दी और अन्य को सामान जब्त कर लिया था.
दिल्ली आबकारी नीति मामला, ED के समन के खिलाफ कविता ने खटखटाया SC का दरवाजा
Advertisement