गांधीनगर: अंबाजी मंदिर में पिछले कई दिनों से चल रहा प्रसाद विवाद आखिरकार खत्म हो गया है. पवित्र तीर्थ स्थल अंबाजी मंदिर में मोहनथाल के प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद में श्रद्धालुओं के आस्था की जीत हुई है. अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद जारी रखने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में अंबाजी मोहनथल प्रसाद मामले पर हुई बैठक के बाद लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
मोहनथाल और चिक्की प्रसाद दोनों जारी रहेंगे
अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद बंद होने के बाद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. इस मुद्दे पर राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के नेतृत्व में गांधीनगर में एक अहम बैठक हुई. बैठक में अंबाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे. बैठक में अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद जारी रखने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही चिक्की का प्रसाद भी चलता रहेगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि श्रद्धालुओं और संस्थाओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिए गए निर्णय के अनुसार अंबाजी में मोहनथाल और चिक्की दोनों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा. मोहनथाल प्रसाद की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा.
क्या था पूरा विवाद?
पवित्र तीर्थ अंबाजी मंदिर में गत चार मार्च से मोहनथाल के प्रसाद वितरण पर रोक लगा दी गई थी. उसके बाद सरकार के आदेश पर प्रसाद के रूप में चिक्की का वितरण किया गया. जिसके बाद मोहनथाल को प्रसाद के रूप में देने की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर विरोध शुरू हो गया. विश्व हिंदू परिषद भी आंदोलन में शामिल हो गया और अंबाजी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चिक्की को प्रसाद के रूप में देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
दांता राजघराने ने दी थी धमकी
स्थानीय लोगों और पुजारियों द्वारा पवित्र तीर्थ अंबाजी मंदिर में केवल मोहनथाल को प्रसाद के रूप में रखने के लिए एक आवेदन पत्र भी कलेक्टर को दिया था. इसके अलावा विपक्ष ने विधानसभा सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को उठाकर सरकार का घेराव किया था. अंबाजी मंदिर के पूर्व ट्रस्टी व दांता राजपरिवार के परमवीर सिंह ने भी मोहनथल का प्रसाद फिर से शुरू करने की मांग की थी. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने की धमकी दी थी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात के इन जिलों में अगले 4 दिन बेमौसम बारिश की संभावना
Advertisement