अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार 11 मई को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया के उत्तरी हिस्से में भूकंप आया है. हालांकि किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
Advertisement
Advertisement
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत तट और नेवादा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इसके अलावा उत्तरी राज्य के आधे हिस्से में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में इसे 5.4 दर्ज किया गया. उसके बाद आए भूकंप की तीव्रता 5.5 रही.
USDS की रिपोर्ट के अनुसार, सैक्रामेंटो से लगभग 120 मील उत्तर-पूर्व में अलमनोर झील के पास पूर्वी तट से लगभग 2.5 मील की दूरी पर भूकंप महसूस किया गया था. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कैलिफोर्निया में भूकंप से संबंधित सुनामी की कोई चेतावनी या खतरा नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरी कैलिफोर्निया के तट पर पिछले साल 20 दिसंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे.
एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर को मिलेगी महिला सीईओ, छह सप्ताह में संभालेंगी काम
Advertisement