गांधीनगर: देश भर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. इस बीच आम लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. महंगाई से बेहाल जनता को एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने दूध के दाम में एक साथ 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इतना ही नहीं कंपनी ने दही की कीमतों में प्रति लीटर 3 रुपया बढ़ा दिया है. यह नई मूल्य वृद्धि आज से लागू कर दी गई है. इस बीच गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमित चावड़ा ने दूध की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. अमित चावड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके महंगाई के नारे की याद दिलाई है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस ने गुजरात में विपक्ष के नेता के रूप में अमित चावड़ा के नाम की घोषणा की है. हालांकि, अभी विधानसभा की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है. इस बीच अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अमित चावड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, महंगाई के नाम पर वोट लेकर सत्ता के सिंहासन पर बैठे नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? मध्यम वर्ग महंगाई की मार से परेशान है, लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में भाजपा शासित अमूल डेयरी ने भारी भाव वृद्धि कर लोगों का कमर तोड़ रही है. आपको अपना वह नारा याद है? “बहुत हुई मँहगाई की मार, अबकी बार……”
गुजरात में कीमतों में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी केवल चार जगहों- दिल्ली, मुंबई, यूपी और कोलकाता में हुई है, इसलिए इसका गुजरात में कोई असर नहीं होगा.
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड
Advertisement