झारखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले ही भाजपा एक्शन मोड में आ गई है. अमित शाह ने झारखंड के चाईबासा में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. भाजपा को 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था कुछ ऐसी सीट थीं जहां से पार्टी को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 2024 में लोकसभा चुनाव भी है और झारखंड में विधानसभा चुनाव उससे पहले भाजपा चुनावी मोड में आ गई है. भाजपा को बीते चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन के चलते हार का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह ने झारखंड के चाईबासा में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित सोरेन सरकार पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों से आदिवासियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है कि नहीं? हेमंत भाई..अब सब आपको जान गए हैं, अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासियों की रक्षा और उनके भविष्य के साथ जो आप छेड़खानी कर रहें इसके लिए यहां के लोग आपको माफ नहीं करेंगे.
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि यहां युवाओं और माताओं-बहनों को धोखा देने का काम किया जा रहा है. खाद्यान, रोजगार और शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो… हम झारखंड में नौकरी देने का काम कर देंगे.
झारखंड के चाईबासा में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन भाई ने भ्रष्टाचार, आदिवासी जमीन घुसपैठियों को देने का काम किया है, जनजातीय महिलाओं की रक्षा करने के बजाय अपनी वोट बैंक की राजनीति करने का काम किया है. मुझे भरोसा है कि 2024 में बीजेपी बहुमत से जीतेगी.
नफरत की जमीन पर तैयार हो रहा है राम मंदिर; जानिए बिहार के किस नेता ने दिया बयान
Advertisement